आजकल फैशन में हैं ऐसे कंट्रास्ट साड़ी-ब्लाउज, करें ट्राई


By Shradha Upadhyay14, Sep 2024 10:08 PMjagran.com

कंट्रास्ट साड़ी -ब्लाउज ट्रेंड

आजकल साड़ी के साथ डिफरेंट कलर के मॉडर्न ब्लाउज काफी ट्रेंड में चल रहे हैं। ये ब्लाउज आपके साड़ी लुक को और ज्यादा स्टाइलिश लुक देते हैं। आज हम आपके ऐसे ही साड़ी-ब्लाउज दिखाएंगे।

साटन साड़ी-सिल्वर ब्लाउज

श्वेता तिवारी ने पीच कलर की साटन साड़ी के साथ सिल्वर कोल्ड शोल्डर ब्लाउज पहना हुआ है। जो काफी हॉट लुक दे रहा है।

व्हाइट साड़ी-रेड ब्लाउज

शिल्पा शेट्टी ने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी के साथ फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप स्टाइल किया हुआ है। जो काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है।

ग्रीन साड़ी-येलो ब्लाउज

ग्रीन शिफॉन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने येलो कलर का सिल्क हाल्टर नेक ब्लाउज पहना हुआ है। ये देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है।

रफल साड़ी-हैवी वर्क ब्लाउज

सुरभि चंदना की येलो रफल साड़ी के साथ हैवी वर्क स्ट्रैपी ब्लाउज बोल्ड लुक दे रहा है। यंग गर्ल्स इसे कॉपी कर सकती हैं।

रेड साड़ी-गोल्डन ब्लाउज

रकुल प्रीत ने रेड कलर की बनारसी साड़ी के साथ गोल्डन हाई नेक ब्लाउज गॉर्जियस लग रहा है। आप भी डीवा की तरह रॉयल दिख सकती हैं।

साटन साड़ी-वेलवेट ब्लाउज

कृति सेनन के साटन स्ट्रिप साड़ी फुल स्लीव्स ब्लाउज को टीनेज गर्ल्स कॉपी कर सकती हैं। जो उनके लुक को किलर बना देगा।

डॉट प्रिंट साड़ी-प्लेन ब्लाउज

श्रद्धा दास ने डॉट प्रिंट साड़ी के साथ क्रिस क्रॉस प्लेन ब्लाउज कैरी किया है। जिसमें वो स्मार्ट अंदाज में नजर आ रही हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ