Niharika Konidela का नाम तेलुगु सिनेमा में काफी मशहूर हैं। Niharika एक्ट्रेस के साथ साथ प्रोड्यूसर भी हैं, जो काफी अच्छी स्टोरी की फिल्में बनती हैं। काफी लड़किया उनके क्लासी कैजुअल आउटफिट् से इंस्पायर होती हैं।
इस स्टोरी में हम Niharika Konidela के स्टाइलिश और खूबसूरत कैजुअल लुक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इंस्पिरेशन लेकर अपने ऑफिस में स्टाइलिश लुक कैरी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस के इस क्रॉप टॉप को आप लेदर जींस के साथ ऑफिस में कैरी कर सकती हैं। साथ ही लूज हेयर स्टाइल आपके लुक को और अट्रैक्टिव बनाएगा।
अगर आप ऑफिस में स्टाइलिश लुक लेने का सोच रही हैं तो एक्ट्रेस की ये जींस जैसी ड्रेस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं।
एक्ट्रेस ने इस ड्रेस को बिल्कुल रेट्रो थीम की तरह स्टाइल करी हुई हैं, लेकिन आप ऑफिस में ड्रेस को लाइट न्यूड मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर टॉप के साथ कार्गो पैंट को स्टाइल किया हुआ हैं। आप ऑफिस में नॉर्मल लुक में भी क्लासी दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस का यह स्टाइल काफी करें।
एक्ट्रेस का कोट पैंट देखने में ही काफी क्लासी लग रहा हैं। Niharika की गोल्डन इयररिंग्स इस आउटफिट को काफी अट्रैक्टिव बना रहा हैं। एक्ट्रेस के इस आउटफिट को आप ऑफिस मीटिंग के लिए स्टाइल कर सकती हैं।
आप भी Niharika Konidela जैसी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव कैजुअल आउटफिट पहनकर ऑफिस में क्लासी लुक ले सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@niharikakonidela)