Avika के हॉट गाउन पहनें, लगेंगी सेसी


By Akshara Verma02, Mar 2025 11:00 AMjagran.com

Avika के हॉट गाउन

अगर आप पार्टी में हॉट और सेसी लुक कैरी करने के लिए डिजाइनर गाउन की तलाश कर रही हैं, तो टीवी की बालिका वधु Avika Gor के क्लासी गाउन परफेक्ट ऑप्शन है।

कोर्सेट डिजाइनर ब्लैक गाउन

Avika ने डार्क न्यूड मेकअप और स्मोकी आई मेकअप के साथ सेसी लुक देने वाला कोर्सेट गाउन कैरी किया है, यंग गर्ल्स कॉकटेल और बैचलर पार्टी में पहन सकती हैं।

फ्लोरल स्लीव्स स्टाइलिश गाउन

इस पर्पल कलर के गाउन में एक्ट्रेस खूबसूरत लग रही हैं। आप एक्ट्रेस के गाउन को पहनकर महफिल की स्पॉट लाइट बन सकती हैं। साथ ही, कर्ली हेयर स्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

लॉन्ग फिश कट गाउन

एक्ट्रेस इस लॉन्ग फिश कट गाउन में एकदम परी जैसी लग रही हैं। ऑफिस गर्ल्स अपनी सगाई पर खूबसूरत और रॉयल लुक देने वाले इस लॉन्ग फिश कट गाउन को पहन सकती हैं।

डिजाइनर गाउन

पिंक और ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन गाउन को काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। आप मेसी बन हेयर स्टाइल और लॉन्ग सिल्वर या पर्ल इयररिंग्स के साथ गाउन को पहनकर स्टाइलिश लुक कैरी कर सकती हैं।

स्लिट गाउन

यंग गर्ल्स बर्थडे पार्टी और नॉर्मल हैंगआउट पर डार्क न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस के इस स्लिट गाउन या ड्रेस को पहन सकती हैं। साथ ही, लाइट कर्ली हेयर स्टाइल आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देंगे।

साटिन गाउन

एक्ट्रेस इस ब्लू कलर के साटिन गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। डार्क न्यूड मेकअप और हैवी मस्कारे के साथ आप एक्ट्रेस की इस डिजाइनर और अट्रैक्टिव ड्रेस को कैरी कर सकती हैं।

पार्टी में स्टाइलिश और खूबसूरत गाउन पहनने के लिए आप एक्ट्रेस के इन डिजाइनर गाउन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@avikagor)