पार्टी और फंक्शन में सेसी लुक के साथ मॉडर्न लुक कैरी करने के लिए आप एक्ट्रेस Afreen Alvi की ड्रेसेज को ट्राई कर सकती हैं। आइए नजर डालते हैं स्टोरी पर।
Afreen ने हॉट लुक के लिए शॉर्ट व्हाइट ड्रेस को डार्क और बोल्ड लिप्स के साथ कैरी किया है। यंग गर्ल्स पार्टी में एक्ट्रेस की इस ड्रेस को कॉपी कर सकती हैं।
यंग गर्ल्स नॉर्मल हैंगआउट पर शॉर्ट्स पहनना पसंद करती हैं, तो एक्ट्रेस के इस कोर्सेट टॉप के साथ लुक को कॉपी कर सकती हैं। यह आउटफिट आपकी पर्सनैलिटी को सेसी लुक देगा।
क्लब पार्टीज में गॉर्जियस और हॉट दिखने के लिए आप ब्लू जींस के साथ एक्ट्रेस के ब्रालेट टॉप और शिमरी नेट टॉप को स्टाइल कर सकती हैं। यंग गर्ल्स के लिए यह एकदम परफेक्ट है।
नॉर्मल लुक को मॉडर्न टच देने के लिए आप एक्ट्रेस के इस नॉर्मल और डिसेंट लुक को कॉपी कर सकती हैं। साथ ही, लाइट न्यूड मेकअप आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देगा।
येलो साटिन ड्रेस में एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं। यंग गर्ल्स बर्थडे पार्टी या क्लब पार्टी में सेसी लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इस ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं।
एक्ट्रेस की यह बॉडीकॉन प्रिंटेड ड्रेस काफी एलिगेंट और स्टाइलिश लग रही है। आप इसे बोल्ड मेकअप और कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पहन सकती हैं।
आउटफिट्स में मॉडर्न और सेसी लुक लेने के लिए आप एक्ट्रेस की इन ड्रेसेज को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@afreenalviofficial)