Baisakhi पर पहनें ऐसे सूट्स, लगेंगी Princess


By Priyam Kumari08, Apr 2025 01:00 PMjagran.com

बैसाखी कब है?

पंजाब और हरियाणा का प्रमुख पर्व बैसाखी काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 13 या 14 अप्रैल को है। ये खुशियों और समृद्धि से जुड़ा हुआ त्योहार है, जिसका लोगों को सालभर इंतजार रहता है।

बैसाखी के लिए सूट

बैसाखी के खास मौके पर महिलाओं का सजना-संवरना तो बनता है। अगर आप बैसाखी के लिए सूट का तलाश में हैं, तो इन फैंसी सूट से आइडिया ले सकती हैं।

चूड़ीदार पजामी और सूट

बैसाखी पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो इस तरह के चूड़ीदार पजामी के साथ सूट ट्राई करें। ऐसे सूट के साथ चांदबाली इयररिंग्स खूबसूरती पर चार चांद लगा देंगी।

शरारा सूट

इस खास मौके पर कुछ हटके ट्राई करना चाहती हैं, तो शरारा सूट एक बेहतर ऑप्शन है। ये पहनने में काफी आरामदायक होता है।

चिकनकारी सूट

अगर आपको ज्यादा गर्मी लगती हैं, तो आप इस तरह के चिकनकारी सूट को पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं। ऐसे सूट काफी लाइटवेट होता है।

फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सूट

बैसाखी पर सबसे शानदार दिखने के लिए फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सूट से बेस्ट ऑप्शन कुछ भी नहीं है। इसके साथ हैवी इयररिंग कैरी करना न भूलें।

अंगरखा सूट

अपने लुक को स्टाइलिश और गॉर्जियस बनाने के लिए अंगरखा सूट से आइडिया लें। इस सूट के फ्रंट की डिजाइन काफी अलग होती है, जो खूबसूरत लुक देती है।

पाकिस्तानी सूट

बैसाखी के मौके पर ऐसे पाकिस्तानी सूट को पहनकर भी आप महफिल की जान बन सकती हैं। इस तरह के सूट गर्मियों के लिए बेस्ट है।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram