शादी के बाद Hina जैसे सूट्स पहनें, लगेंगी Gorgeous


By Priyam Kumari01, Jul 2025 10:30 AMjagran.com

फैशन क्वीन Hina Khan

टीवी और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हिना खान शादी के बाद और भी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। उनका फैशन सेंस बेहद कमाल का है।

Hina Khan का स्टाइल

हिना खान वेस्टर्न से कहीं ज्यादा इंडियन आउटफिट में लगती हैं। उनके पास सूट का शानदार कलेक्शन है।

नई दुल्हन के लिए सूट डिजाइन

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और ससुराल में खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इन डिजाइनर सूट से आइडिया ले सकती हैं।

जरदोजी वर्क सूट

ससुराल में सादगी से सबका दिल जीतने के लिए हिना जैसे जरदोजी वर्क सूट को ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ हैवी ज्वेलरी कैरी करें।

अनारकली सूट

पिंक कलर की अनारकली सूट में हिना खान बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। इस तरह के सूट चांदबाली इयररिंग्स के साथ खूब जचती हैं।

चिकनकारी सूट

अगर आप कुछ लाइटवेट और सिंपल सूट की तलाश में हैं, तो हिना खान के इस चिकनकारी सूट लुक को कॉपी करें।

एंब्रॉयडरी प्लाजो सूट

ससुराल में सास को पहले दिन इंप्रेस करने के लिए ऐसे एंब्रॉयडरी प्लाजो सूट को ट्राई करें। इसके साथ न्यूड मेकअप करें।

गोटा पट्टी शरारा सूट

आजकल शरारा सूट काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। इस तरह के सूट हर मौके पर खास लुक देती है। आप भी ऐसे गोटा पट्टी वर्क सूट को कॉपी करें।

हिना खान के इन सूट्स को महिलाएं कॉपी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@realhinakhan)