करवाचौथ पर साड़ी-लहंगों से ज्यादा जचेंगे ये ट्रेंडी झुमके


By Shradha Upadhyay12, Oct 2024 10:00 AMjagran.com

करवाचौथ स्पेशल झुमके

हर साल सुहागिन स्त्रियां करवाचौथ का त्योहार मनाती हैं। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखने के साथ खूब सजती-संवरती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ करवाचौथ स्पेशल ट्रेंडी झुमके दिखाने जा रहे हैं।

मल्टी झुमका लुक

कियारा आडवाणी ने लहंगे के संग मल्टी झुमके इयररिंग पहने हैं। जो अपने लुक को और ज्यादा इन्हेंस कर रहे हैं।

कुंदन कलरफुल बीड्स झुमके

आप सारा अली खान के जैसे कुंदन कलरफुल बीड्स झुमके भी ट्राई कर सकती हैं। ये एथनिक लुक के साथ काफी ब्यूटीफुल लुक देते हैं।

पर्ल लांग झुमके

आप चाहे तो इस तरह के लांग पर्ल झुमके से भी अपने लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स आप साड़ी लहंगे सबके संग पहन सकती हैं।

गोल्डन झुमकी लुक

साड़ी के साथ आप भी इस करवाचौथ ऐसे गोल्डन झुमके स्टाइल कर सकती हैं। इन इयररिंग्स का फैशन हमेशा रहता है।

लेयर कुंदन झुमका

आप जान्हवी कपूर की तरह लेयर कुंदन झुमका भी लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। ये झुमके आपके इंडियन लुक में चार चांद लगा देंगे।

कुंदन विद पर्ल

आप शहनाज गिल की तरह कुंदन विद पर्ल इयररिंग्स को भी इस करवाचौथ कॉपी कर सकती हैं। इसमें आप एकदम हूर की परी दिखेंगी।

गोल्डन घुंघरू झुमके

आप भी एक्ट्रेस की तरह ऐसे गोल्डन ओवल झुमके विद घुंघरू लुक को पेयर कर सकती हैं। इसमें आपका लुक एकदम बिंदास नजर आएगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ