गोल चेहरे वाली लड़कियां जरूर ट्राई करें Hebah के स्टड इयररिंग्स


By Akshara Verma14, Jun 2025 02:00 PMjagran.com

Hebah के स्टड इयररिंग्स

साड़ी, लहंगे और सूट के साथ वेस्टर्न ड्रेसेज में गॉर्जियस दिखने के लिए क्या आप स्टड इयररिंग्स की तलाश कर रही हैं, तो आइए नजर डालते हैं एक्ट्रेस Hebah Patel के इयररिंग्स पर।

सिल्वर स्टड इयररिंग्स

एक्ट्रेस ने व्हाइट साड़ी और टाइट बन हेयर स्टाइल के साथ सिल्वर स्टड इयररिंग्स को कैरी किया है, जो काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। ऐसे डिजाइन को आप भी ट्राई कर सकती हैं।

ग्रीन स्टोन स्टड इयररिंग्स

आप डिसेंट सूट लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए एक्ट्रेस के इस ग्रीन स्टोन वाले स्टड इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। यह देखने में काफी एलिगेंट लग रहा है।

गोल्डन स्टड इयररिंग्स

एथनिक के साथ वेस्टर्न ड्रेसेज या आउटफिट पर पहनने के लिए आप इस गोल्डन स्टड इयररिंग्स को चुन सकती हैं। यह आपकी पर्सनैलिटी को भी बोल्ड लुक देगा।

स्क्वायर स्टड इयररिंग्स

आजकल लड़कियां एक्ट्रेस जैसे स्टाइलिश और ट्रेडिंग स्टड इयररिंग्स को पहनना काफी पसंद करती हैं। यह हर आउटफिट को अट्रैक्टिव लुक देता है।

हार्ट शेप स्टड इयररिंग्स

आप डार्क कलर की ड्रेसेज के साथ इन इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। यह काफी क्लासी और एलिगेंट लुक देते है। साथ ही, इनका डिजाइन और लुक काफी क्लासी लग रहा है।

फ्लावर स्टाइल स्टड इयररिंग्स

एक्ट्रेस का ये फ्लावर शेप वाला स्टड इयररिंग्स काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। साथ ही, इसका डिजाइन काफी यूनिक और स्टनिंग है। यंग गर्ल्स के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।

आप एक्ट्रेस के इन डिजाइनर और ट्रेडिंग स्टड इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@ihebahp)