साउथ सिनेमा की फिल्म 'पुष्पा-2' ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्होंने लोगों के दिलों पर राज कर रखा है। बॉलीवुड और साउथ की 7 ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने 10 दिनों में ही 300 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड पार दिया। आइए जानते है, उन 7 फिल्मों के बारे में।
अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने पहले ही दिन से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। साउथ की इस ट्रेंडिंग मूवी ने करीब 5 दिनों के अंदर ही 300 करोड़ से ज्यादा रुपये की कमाई की।
6 दिन में 300 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाने वाली यह शाहरुख खान की एक्शन फिल्म ने लोगों को काफी इंप्रेस किया।
'किंग खान' हमेशा अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर की फिल्म 'पठान' ने भी 7 दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा कमाई करीं।
रणबीर कपूर की एक्शन और क्राइम से भरी इस मूवी ने कम से कम 7 दिनों के अंदर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई करी।
लोगों को 'गदर 2' का बेहद इंतेजार था। तारा सिंह की एक्टिंग ने 'गदर 2' के पहले पार्ट में ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। इस मूवी ने आते ही 8 दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा दी थी।
राज कुमार राव, तमन्ना भाटिया और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने 8 दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा कमाई की और लिस्ट में अपना नाम छठे नंबर पर दर्ज किया।
साउथ की फेमस फिल्म ने करीब 10 दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@imdb)