सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों के लिए एक ऐसा जरिया बन गया है, जिससे वह न सिर्फ पैसे कमा सकते हैं, बल्कि उन्हें पॉपुलैरिटी भी मिलती है। आज भारत में ऐसे कई YouTubers हैं जिनके लाखों सब्सक्राइबर हैं।
हालांकि, उनके फैंस भी उनकी हर एक वीडियो का बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही यूट्यूबर के बारे में बताने वाले हैं जिनकी नेटवर्थ करोड़ों में है। आइए जानते हैं भारत के टॉप 5 सबसे अमीर यूट्यूबर्स के बारे में।
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर गौरव चौधरी का नाम है, जो टेक्निकल गुरुजी के नाम से जाने जाते हैं। इनका भारतीय यूट्यूब की दुनिया में सबसे बड़ा नाम है। उनके यूट्यूब चैनल पर 23.7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गौरव की नेटवर्थ लगभग 256 करोड़ रुपये है।
भुवन बाम, जो BB Ki Vines के नाम से पॉपुलर हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 26.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। वहीं, नेटवर्थ की बात करें तो लगभग 122 करोड़ रुपये की की संपत्ति के मालिक हैं।
इस लिस्ट में अमित भड़ाना का भी नाम शामिल है। अमित भड़ाना फेमस यूट्यूबर्स में से एक हैं। उनके चैनल पर 24.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। अपनी कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीतकर मशहूर अमित की नेटवर्थ 80 करोड़ रुपये है।
बता दें कि कैरीमिनाटी का असली नाम अजय नागर है, जो यूट्यूब की दुनिया में एक जाना माना चेहरा है। उनके यूट्यूब पर 44.9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। वहीं, उनकी नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये है।
निशा मधुलिका के यूट्यूब चैनल पर 14.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। उनकी भारतीय रेसिपीज के वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आता है। उनकी नेटवर्थ लगभग 43 करोड़ रुपये है।
ऐसी ही मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram