Top 10 Hybrid Cars


By Sonali Singh19, Jul 2022 01:47 PMjagran.com

Hybrid Car

भारत में नए कॉन्सेप्ट के तहत कई Hybrid कारों को लॉन्च किया जा रहा है, जिनमें से बेस्ट 10 की लिस्ट आज हम आपके लिए लाए हैं।

Honda City e:HEV

इसकी शुरूआती कीमत 19.5 लाख रुपये है और इसमें आपको 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन और 72.8 वोल्ट लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है।

MG Hector

14.15 लाख रुपये के साथ शुरू होने वाली यह हाइब्रिड कार 13.9 से 17.4 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।

Toyota Camry Hybrid

भारत में यह 44.35 लाख रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। पावर के मामले में 2487cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन और 245 वोल्ट का निकेल मेटल हाइड्राइड बैटरी पैक है।

Lexus ES

इस कार में 300hp का 2.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 1.6 kWh, निकेल मेटल हाइड्राइड बैटरी पैक से जुड़ा है और इसकी कीमत 56.53 लाख रुपये हैं।

Volvo XC90

वोल्वो की यह हाइब्रिड कार 93.90 लाख रुपये में भारत में उपलब्ध है। इसमें 1,969cc का माइल्ड हाइब्रिड इंजन मिलता है जो 13.40 किमी प्रति लीटर की माइलेज देता है।

BMW 7 Series

BMW 7 Series हाइब्रिड कार 11.8 से 39.5 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। यह 1.42 करोड़ रुपये से 1.76 करोड़ रुपये के बीच बेची जाती है।

Porsche Cayenne

41.6 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने वाली Cayenne को भारत में 1.97 करोड़ रुपये में बेचा जाता है। इसमें 3.0 लीटर का टर्बोचार्ज V6 इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है।

Maserati Ghibli

1.20 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत में मिलने वाली यह हाइब्रिड कार 1,998cc के V6 पेट्रोल-इलेक्ट्रिक इंजन के साथ आती है।

शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज पर देती है जबरदस्त रेंज