टिस्का चोपड़ा टीवी, फिल्मों और सीरीज की दिग्गज अभिनेत्री हैं। जो कि 50 साल की उम्र में आज भी बेहद हॉट नजर आती हैं।
आज हम आपको अभिनेत्री का हॉट साड़ी ब्लाउज का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें 50 साल की उम्र में भी पहनकर एकदम जवां नजर आएंगी।
इस समर सीजन 50 साल की लेडीज टिस्का के जैसी लाइट क्रीम कलर की कॉटन साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज से खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं।
आप यदि अभिनेत्री की तरह हॉट दिखना चाहती हैं तो उनके मरून साटन साड़ी बिकिनी कट शिमरी ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।
टिस्का चोपड़ा की तरह आप भी 50 साल की उम्र में ऐसी व्हाइट बेस पर फ्लोरल प्रिंट साड़ी से खुद को जवां लुक दे सकती हैं।
एक्ट्रेस के जैसी ब्लैक नेटिड साड़ी कट स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज से खुद को बोल्ड बना सकती हैं। ये आपको काफी अट्रैक्टिव लुक देंगी।
यदि आपकी भी उम्र 50 साल है तो आप ऐसी बनारसी साड़ी हैवी वर्क वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज से खुद को रॉयल लुक दे सकती हैं।
इस उम्र में भी डीवा का फैशन सेंस लाजवाब होता है। टिस्का अपने इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर लुक में कहर ढाती हैं।