50 की उम्र में पहनें Tisca Chopra के हॉट साड़ी-ब्लाउज, दिखेंगी जवां


By Shradha Upadhyay03, Jul 2024 06:28 PMjagran.com

टिस्का चोपड़ा दिग्गज अभिनेत्री

टिस्का चोपड़ा टीवी, फिल्मों और सीरीज की दिग्गज अभिनेत्री हैं। जो कि 50 साल की उम्र में आज भी बेहद हॉट नजर आती हैं।

टिस्का चोपड़ा हॉट साड़ी-ब्लाउज

आज हम आपको अभिनेत्री का हॉट साड़ी ब्लाउज का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें 50 साल की उम्र में भी पहनकर एकदम जवां नजर आएंगी।

कॉटन साड़ी लुक

इस समर सीजन 50 साल की लेडीज टिस्का के जैसी लाइट क्रीम कलर की कॉटन साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज से खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं।

साटन साड़ी लुक

आप यदि अभिनेत्री की तरह हॉट दिखना चाहती हैं तो उनके मरून साटन साड़ी बिकिनी कट शिमरी ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

टिस्का चोपड़ा की तरह आप भी 50 साल की उम्र में ऐसी व्हाइट बेस पर फ्लोरल प्रिंट साड़ी से खुद को जवां लुक दे सकती हैं।

ब्लैक नेटिड साड़ी

एक्ट्रेस के जैसी ब्लैक नेटिड साड़ी कट स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज से खुद को बोल्ड बना सकती हैं। ये आपको काफी अट्रैक्टिव लुक देंगी।

बनारसी साड़ी लुक

यदि आपकी भी उम्र 50 साल है तो आप ऐसी बनारसी साड़ी हैवी वर्क वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज से खुद को रॉयल लुक दे सकती हैं।

टिस्का चोपड़ा फैशन क्वीन

इस उम्र में भी डीवा का फैशन सेंस लाजवाब होता है। टिस्का अपने इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर लुक में कहर ढाती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ