टिस्का चोपड़ा टीवी और फिल्मों की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि फिल्मों और टीवी शोज में अपनी गजब की एक्टिंग से लाखों दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं।
50 साल की हो चुकी अभिनेत्री इस उम्र में भी जवां दिखती हैं। टिस्का के ग्लैमरस फैशन सेंस को यंग गर्ल्स भी फॉलो करती हैं। डीवा हर लुक में बवाल मचाती हैं।
आज हम आपको टिस्का के हॉट ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जो कि 45 महिलाओं को हॉट बना देंगे। इन्हें वो साड़ी या लहंगे किसी के भी साथ पहन सकती हैं।
अभिनेत्री येलो कलर के हैवी वर्क कट स्लीव्स हेक्सगोन ब्लाउज डिजाइन में गॉर्जियस लग रही हैं। ऐसे ब्लॉउस साड़ी लहंगे सबके साथ खिलते हैं।
आजकल ऐसे लीफ शेप ब्लाउज पैटर्न काफी ट्रेंड में हैं। आप भी एक्ट्रेस के इस डिजाइन को अपनी किसी साड़ी के ब्लाउज संग बनवा सकती हैं।
एक्ट्रेस के जैसा कॉलर वाला शर्ट स्टाइल ब्लाउज 45 प्लस के लुक में जान डाल देगा। इस ब्लाउज में वो एकदम यंग और स्मार्ट नजर आएंगी। आप भी प्लेन साड़ी के साथ इसे पेयर कर सकती हैं।
टिस्का का मरून साटन साड़ी के साथ शिमरी बिकिनी कट ब्लाउज काफी बोल्ड लुक दे रहा है। यंग गर्ल्स डीवा के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
इस तरह के नूडल स्ट्रैप ब्लाउज हर तरह की साड़ी के संग हॉट लुक देते हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज कैरी किया हुआ है।