आई स्ट्रेन से बचने के लिए करें ये उपाय


By Farhan Khan24, Sep 2024 11:10 AMjagran.com

डिजिटल दौर

आजकल के डिजिटल दौर में हमारा ज्यादातर समय कंप्यूटर, स्मार्टफोन और टैबलेट पर बीतता है। जिसके चलते आंखों में तनाव हो सकता है।

आई स्ट्रेन

आंखों में तनाव को आई स्ट्रेन भी कहा जाता है। जिससे आंखों में सूखापन, थकान, जलन और दर्द होने लगता है।

आई स्ट्रेन से बचने के उपाय

आज हम हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे, जिनके जरिए आप आई स्ट्रेन से अपना बचाव कर सकते हैं।

स्क्रीन टाइम का पालन करें

हर 20 मिनट के स्क्रीन समय के बाद, 20 सेकंड के लिए 20 फीट दूर की किसी चीज को देखें। यह आंखों को आराम देगा।

आंखों को आराम दें

आंखों को आराम देने के लिए ब्रेक लें। आप आंखों बंद करके कुछ मिनट के लिए आराम कर सकते हैं या कोई एक्सरसाइज कर सकते हैं।

आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें

आंखों को सूखने से रोकने के लिए नियमित रूप से आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें। इसके लिए डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें।

फोन स्क्रीन की रोशनी नॉर्मल रखें

कंप्यूटर या फोन की स्क्रीन की रोशनी को न ज्यादा कम रखें और न ही ज्यादा रखें। इससे आंखों पर कम तनाव पड़ेगा।

अंधेरे में फोन देखने से बचें

अंधेरे में फोन देखने से आंखों पर जोर पड़ता है और आई स्ट्रेन आ सकता है। ऐसे में इस बात का खासतौर से ख्याल रखें।

ये उपाय आपको आई स्ट्रेन से बचा सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com