जैसे-जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती है। वैसे वैसे व्यक्ति के बाल भी सफेद होने लगता है क्योंकि एक उम्र के बाद मेलेनिन का उत्पादन कम होने लगता है, जो बालों को काला करने का काम करता है।
आज की खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के चलते अधिकतर लोग कम उम्र में ही सफेद बाल होने की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में आपको हमेशा हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करनी चाहिए।
आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताएंगे, जिन्हें अगर आप फॉलो करते हैं, तो आपके बाल नेचुरली रूप से काले हो सकते हैं। आइए इन नुस्खों के बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।
मेहंदी बालों को नेचुरल रंग देने के लिए जानी जाती है। वहीं, अगर हम कॉफी की बात करें, इसमें मौजूद विटामिन, पोटेशियम, मैग्नीशियम, मैंगनीज और फॉस्फोरस बालों को हेल्दी रखने का काम करता है।
मेहंदी पाउडर में कॉफी पाउडर मिलाएं और इसे पानी के साथ गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों में लगाएं और 2-3 घंटे बाद धो लें। यह बालों को काला करने के साथ-साथ उन्हें मजबूत भी बनाता है।
आप बालों को नेचुरली काला करने के लिए नारियल तेल और आंवला का इस्तेमाल कर सकते हैं। आंवला विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। वहीं, नारियल तेल बालों को पोषक प्रदान करता है।
आंवला पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर हल्का गर्म करें। गर्म होने के बाद इसे कुछ देर के लिए ठंडा होने दें। जब ठंडा हो जाए, तो इसे बालों की जड़ों में लगाएं और 1 से 2 घंटे के बाद हल्के शैम्पू से धो लें।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com