गर्मियों में बालों को धुलने के बाद भी चिपचिपापन रहता है। आइए जानते हैं कि किन उपायों को करने से बालों का चिपचिपापन दूर होने लगता है?
अक्सर लोग गर्मियों में बार-बार धोते रहते हैं। इसके बाद भी बालों में चिपचिपापन बना रहता है। इसे दूर करने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।
कई उपाय ऐसे होते हैं, जिसे करने से बाल हेल्दी रहते हैं। इसके साथ ही, बालों का चिपचिपापन भी दूर होने लगता है और चमक बरकरार रहती है।
बालों का चिपचिपापन दूर करने के लिए चावल के पानी का उपयोग कर सकते हैं। इसे स्कैल्प और बालों पर लगाने से चिपचिपाहट दूर होने लगती है।
बालों में नींबू का रस लगाने से चिपचिपाहट से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही, बालों में ताजगी और चमक बनी रहती है।
इस दोनों को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसे स्कैल्प पर लगाएं। ऐसा करने से बालों का चिपचिपापन दूर होने लगता है।
बालों के हेल्दी रखने के लिए खानपान पर भी ध्यान देना चाहिए। वहीं, बहुत ज्यादा तली-भुनी चीजें, चीनी और प्रोसेस्ड फूड्स को खाने से बचना चाहिए।
गर्मियों में इन उपायों को करने से बाल मजबूत होने लगते हैं। इसके साथ ही, चमक बनी रहती है और बाल झड़ने की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
बालों के हेल्दी रखने के उपाय के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ