सर्दियों में दिनभर छाई रहती है सुस्ती? ऐसे रखें तरोताजा


By Farhan Khan27, Dec 2023 12:13 PMjagran.com

सर्दियों का मौसम

सर्दियों का मौसम कड़ाके की सर्दी के साथ ही ढेर सारा आलस भी लेकर आता है। ऐसे में आलस की वजह से अक्सर कुछ भी करने का मन नहीं करता है।

सारा दिन आलस से भरा

आलस के कारण दिनभर उबासी आती रहती है और कंबल में सोने की इच्छा करती है। इतना ही नहीं उठने पर भी लगातार हमारे अंदर आलस भरा ही रहता और जरूरी काम करने में सुस्ती छाई रहती है।

ऐसे करें आलस दूर

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे सर्दियों में आलस को किस प्रकार से दूर से किया जा सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

गुनगुना पानी

गुनगुना पानी पीकर खुद को हमेशा हाइड्रेटेड रखें। साथ ही नारियल पानी, सूप और जूस भी पीते रहें। कम ही सही पर धूप जरूर लें, जिससे आप एनर्जेटिक महसूस करेंगे।

त्रिफला चूर्ण

त्रिफला चूर्ण को दूध में भीगी मुल्तानी मिट्टी और शहद में मिलाकर अपने चेहरे को स्क्रब करें। इससे आपके चेहरे की स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और फ्रेशनेस महसूस होती है।

पाचन दुरुस्त

दोपहर और रात में खाना खाने के बाद आधा छोटा चम्मच त्रिफला चूर्ण जरूर खाएं। इससे पाचन तंत्र ठीक रहता है और सुस्ती नहीं आती है।

साग सब्जी खाएं

इस मौसम में भारी खाना खाने से बचना चाहिए। गेहूं का आटा, चावल और बाजरे का आटा कम खाना चाहिए और साग सब्जी भरपूर मात्रा में खाएं।

हर्बल टी पिएं

सर्दियों में मीठा खाने से परहेज करना चाहिए। चाय कॉफी कम पीना चाहिए। इनकी जगह हर्बल टी, सूप या छाछ पीना बेहतर विकल्प होगा।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com