बच्चे पैर दर्द की शिकायत करें तो अपनाएं ये उपाय


By Amrendra Kumar Yadav29, Oct 2023 02:16 PMjagran.com

बच्चे

बच्चे दिनभर खेलते रहते हैं, जिस वजह से कभी-कभी उनको पैरों में दर्द की शिकायत रहती है।

कारण

इनके कारणों में प्रमुख हैं, मसल्स का ओवर यूज, डिहाइड्रेशन, विटामिन-डी की कमी आदि।

टिप्स

ऐसे में कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे, जो बच्चों के पैर में होने वाले दर्द से राहत दिला सकती हैं।

मसाज

पैर दर्द की शिकायत होने पर बच्चों के पैरों की तेल से मसाज करें, इससे मसल्स रिलैक्स होती हैं और पैरों में दर्द से राहत मिलती है।

स्ट्रेचिंग

बच्चे जब भी खेलने जाएं, तो उनसे स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज कराएं। इससे मसल्स में खिंचाव होता है और पैरों में दर्द नहीं होता है।

गर्म पानी से धुलें

बच्चा यदि पैरों में दर्द की शिकायत कर रहा है तो उसके पैरों को गर्म पानी से धुलवाएं, इससे पैरों का दर्द कम होता है।

हाइड्रेटेड रहने को कहें

पानी की कमी से भी पैरों में दर्द होता है, इसलिए बच्चों के पानी की मात्रा पर ध्यान दें और रसीले फल खाने को दें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com