साड़ी की परफेक्ट प्लीट्स बनाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स


By Priyam Kumari14, Dec 2024 08:30 AMjagran.com

महिलाओं की पहली पसंद साड़ी

हर फंक्शन से लेकर शादी तक में महिलाओं की पहली पसंद साड़ी होती है। साड़ी हर जगह परफेक्ट लुक देती है, अब वो चाहे ऑफिस हो या फिर दोस्त की वेडिंग, महिलाएं इसे पहन जाती हैं।

नई पीढ़ी के लिए साड़ी पहनना मुश्किल

अनुभवी महिलाएं साड़ी को तुरंत पहन लेती हैं, लेकिन आजकल की पीढ़ी को साड़ी पहनने में काफी परेशानी आती है। यंग गर्ल्स को साड़ी पहनना काफी पसंद होता है, लेकिन उन्हें साड़ी पहनना नहीं आता।

साड़ी में मिलेगा परफेक्ट लुक

साड़ी पहनने में सबसे मुश्किल काम उसकी प्लीट्स बनाना होता है, जो ठीक ढंग से न हों तो लुक को पूरा खराब कर सकती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ आसान ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिन्हें ट्राई करके आसानी से साड़ी में परफेक्ट लुक ले सकती हैं।

प्लीट्स को करें तुरंत पिन

आपको साड़ी को लंबे समय तक कैरी करना है, तो प्लीट्स बनाने के बाद तुरंत पिन लगा लें। ऐसे करने से प्लीट्स फिसलेंगे नहीं और आपको साड़ी में परफेक्ट लुक मिलेगा।

बॉडी शेपर पहनें

साड़ी में परफेक्ट लुक के लिए पेटीकोट की जगह बॉडी शेपर का इस्तेमाल करें। क्योंकि बॉडी शेपर साड़ी को एकदम सेट कर देती है, जिससे साड़ी में किसी भी तरह का झोल नहीं आएगा।

हील्स संग पहनें साड़ी

साड़ी की प्लीट्स बनाते वक्त हील्स जरूर पहनें। ऐसा करने से आपकी साड़ी ऊंची-नीची नहीं होगी और सही तरीके से साड़ी बंधेगी।

पहले कंधे के प्लीट्स से करें शुरुआत

प्लीट्स बनाने से पहले कंधे के प्लीट्स को बनाएं। साड़ी का पल्ला सेट होने से नीचे की प्लीट्स बनाने में दिक्कत नहीं आती है।

इन बातों का रखें ध्यान

साड़ी पहनते वक्त ध्यान रखें कि पेटीकोट अधिक टाइट नहीं होना चाहिए। अगर टाइट होगा तो आप प्लीट्स में परफेक्ट शेप नहीं पा सकेंगे। इसके अलावा, ध्यान रखें कि ज्यादा ढीला भी पेटी कोट न हो।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को जानने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@imouniroy) & Canva