हर फंक्शन से लेकर शादी तक में महिलाओं की पहली पसंद साड़ी होती है। साड़ी हर जगह परफेक्ट लुक देती है, अब वो चाहे ऑफिस हो या फिर दोस्त की वेडिंग, महिलाएं इसे पहन जाती हैं।
अनुभवी महिलाएं साड़ी को तुरंत पहन लेती हैं, लेकिन आजकल की पीढ़ी को साड़ी पहनने में काफी परेशानी आती है। यंग गर्ल्स को साड़ी पहनना काफी पसंद होता है, लेकिन उन्हें साड़ी पहनना नहीं आता।
साड़ी पहनने में सबसे मुश्किल काम उसकी प्लीट्स बनाना होता है, जो ठीक ढंग से न हों तो लुक को पूरा खराब कर सकती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ आसान ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिन्हें ट्राई करके आसानी से साड़ी में परफेक्ट लुक ले सकती हैं।
आपको साड़ी को लंबे समय तक कैरी करना है, तो प्लीट्स बनाने के बाद तुरंत पिन लगा लें। ऐसे करने से प्लीट्स फिसलेंगे नहीं और आपको साड़ी में परफेक्ट लुक मिलेगा।
साड़ी में परफेक्ट लुक के लिए पेटीकोट की जगह बॉडी शेपर का इस्तेमाल करें। क्योंकि बॉडी शेपर साड़ी को एकदम सेट कर देती है, जिससे साड़ी में किसी भी तरह का झोल नहीं आएगा।
साड़ी की प्लीट्स बनाते वक्त हील्स जरूर पहनें। ऐसा करने से आपकी साड़ी ऊंची-नीची नहीं होगी और सही तरीके से साड़ी बंधेगी।
प्लीट्स बनाने से पहले कंधे के प्लीट्स को बनाएं। साड़ी का पल्ला सेट होने से नीचे की प्लीट्स बनाने में दिक्कत नहीं आती है।
साड़ी पहनते वक्त ध्यान रखें कि पेटीकोट अधिक टाइट नहीं होना चाहिए। अगर टाइट होगा तो आप प्लीट्स में परफेक्ट शेप नहीं पा सकेंगे। इसके अलावा, ध्यान रखें कि ज्यादा ढीला भी पेटी कोट न हो।
फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को जानने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@imouniroy) & Canva