ऑफिस के लिए बेस्ट हैं Tina Datta के मॉडर्न साड़ी-ब्लाउज


By Shradha Upadhyay17, Sep 2024 11:03 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता

टीना दत्ता टीवी की फेमस और शानदार हसीना हैं। जो अपने हॉट लुक्स से इंटरनेट पर भी तहलका मचाए रहती हैं। उनका हर लुक बोल्ड होता है।

टीना दत्ता मॉडर्न साड़ी-ब्लाउज

अभिनेत्री इंडियन हो या वेस्टर्न हर ऑउटफिट में कहर ढाती हैं। उनका हर लुक बेहद अट्रैक्टिव और स्टाइलिश होता है। आज हम आपको उनके मॉडर्न साड़ी-ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं।

शिफॉन प्लेन साड़ी

टीना ब्लैक कलर की प्लेन शिफॉन साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज में सुंदर लग रही हैं। इसे आप आसानी से ऑफिस में स्टाइल कर सकती हैं।

प्रिंटेड साटन साड़ी

ऑफिस के लिए ऐसी सिंपल सोबर प्रिंटेड साटन साड़ी भी बेस्ट रहती हैं। ये आसानी से ड्रेप भी की जा सकती हैं।

कॉटन साड़ी लुक

यदि आपको सिंपल और क्लासी दिखना है तो उसके लिए आप टीना की इस कॉटन साड़ी कंट्रास्ट ब्लाउज से आइडिया ले सकती हैं।

चंदेरी कॉटन साड़ी

समर में ऐसी चंदेरी कॉटन साड़ियां बेस्ट ऑप्शन हैं। ऐसे में आप इनको भी स्टाइल करके ऑफिस में सबकी तारीफ लूट सकती हैं।

प्योर सॉफ्ट कॉटन साड़ी

टीना दत्ता की येलो व्हाइट कॉम्बिनेशन वाली प्योर सॉफ्ट कॉटन साड़ी शानदार लग रही है। एक्ट्रेस ने इसके साथ ग्रीन ब्लाउज पेयर किया है।

सिल्क साड़ी लुक

इस तरह की सिल्क साड़ियां ऑफिस में एलिगेंट लुक देती हैं। इन्हें आप ऑफिशियल मीटिंग या इवेंट्स में भी कैरी कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ