उतरन शो में इच्छा के किरदार से फेमस हुई टीना दत्ता टीवी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि कई रियलिटी शोज और फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
32 साल की टीना फैशन क्वीन भी हैं। उनके इंडियन और वेस्टर्न हर ऑउटफिट का अंदाज एकदम डिफरेंट होता है। जो कि आते ही इंटरनेट पर छा जाता है।
आज हम आपको अभिनेत्री की फ्लोरल प्रिंट ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस समर सीजन कैरी करके पार्टी से ऑफिस हर जगह बवाल मचा देंगी।
हाल में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शार्ट फ्रिल फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में अपना ब्यूटीफुल लुक शेयर किया है। जो कि गर्मियों में एकदम बेस्ट रहेगा।
अभिनेत्री की पिंक रेड फ्लावर वन शोल्डर ड्रेस समर सीजन में आप कैरी करके एकदम कूल कूल लुक देंगी। वेकेशन के लिए ये परफेक्ट ऑउटफिट है।
समर पार्टी में जाने का अगर प्लान बन रहा है तो टीना के व्हाइट फ्लोरल प्रिंट हाई स्लिट गाउन को स्टाइल कर सकती हैं।
एक्ट्रेस ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिंट ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद कातिलाना अंदाज में नजर आ रही हैं। नाइट पार्टीज में ये आग लगा देगा।
ऑफिस में पहनने के लिए टीना दत्ता की फ्लोरल प्रिंट जीरो नेक फुल स्लीव्स ड्रेस गर्मियों के लिए अच्छा ऑप्शन है।