गर्मियों में बेस्ट रहेंगी Tina dutta की फ्लोरल ड्रेसेज


By Shradha Upadhyay30, May 2024 04:07 PMjagran.com

फेमस टीवी एक्ट्रेस

उतरन शो में इच्छा के किरदार से फेमस हुई टीना दत्ता टीवी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि कई रियलिटी शोज और फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

फैशन क्वीन टीना दत्ता

32 साल की टीना फैशन क्वीन भी हैं। उनके इंडियन और वेस्टर्न हर ऑउटफिट का अंदाज एकदम डिफरेंट होता है। जो कि आते ही इंटरनेट पर छा जाता है।

टीना दत्ता फ्लोरल ड्रेसेज

आज हम आपको अभिनेत्री की फ्लोरल प्रिंट ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस समर सीजन कैरी करके पार्टी से ऑफिस हर जगह बवाल मचा देंगी।

फ्रिल शार्ट ड्रेस

हाल में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शार्ट फ्रिल फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में अपना ब्यूटीफुल लुक शेयर किया है। जो कि गर्मियों में एकदम बेस्ट रहेगा।

वन शोल्डर ड्रेस

अभिनेत्री की पिंक रेड फ्लावर वन शोल्डर ड्रेस समर सीजन में आप कैरी करके एकदम कूल कूल लुक देंगी। वेकेशन के लिए ये परफेक्ट ऑउटफिट है।

हाई स्लिट गाउन

समर पार्टी में जाने का अगर प्लान बन रहा है तो टीना के व्हाइट फ्लोरल प्रिंट हाई स्लिट गाउन को स्टाइल कर सकती हैं।

ऑफ शोल्डर गाउन

एक्ट्रेस ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिंट ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद कातिलाना अंदाज में नजर आ रही हैं। नाइट पार्टीज में ये आग लगा देगा।

जीरो नेक ड्रेस

ऑफिस में पहनने के लिए टीना दत्ता की फ्लोरल प्रिंट जीरो नेक फुल स्लीव्स ड्रेस गर्मियों के लिए अच्छा ऑप्शन है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ