टीना दत्ता टीवी इंडस्ट्री की फेमस हसीना हैं। जो अभीतक कई टीवी सीरियल्स और रियलिटी शोज में दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी हैं।
एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ टीना फैशन आइकन भी हैं। जिनके इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर ऑउटफिट का अंदाज यूनिक होता है।
आज हम आपको टीना दत्ता की डिफरेंट साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें कैरी करके आप ऑफिस की पार्टी में हॉटनेस का तड़का लगा सकती हैं।
एक्ट्रेस लाइट कलर की प्लेन कॉटन साड़ी में भी बेहद स्मार्ट नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने ऑक्सीडाइज झुमको से अपना लुक कंप्लीट किया है।
इस तरह की साटन प्रिंटेड साड़ी आपको ऑफिस पार्टी में एकदम डिफरेंट और बोल्ड लुक देगी। इसके साथ कर्ली हेयर जंच रहे हैं।
ऑफिस पार्टी में टीना की जैसी शिमरी साड़ी नूडल स्ट्रैप प्लेन ब्लाउज आपके लुक में जान डाल देगा। इसमें आप हुस्न परी नजर आएंगी।
ऑफिस पार्टी में जलवा दिखाने के लिए अभिनेत्री की जैसी फ्लोरल प्रिंट रफल साड़ी भी बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आप शानदार दिखेंगी।
आप यदि पार्टी में डिफरेंट दिखना चाहती हैं तो इस तरह की सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ बेल्ट टाय करके उसको गॉर्जियस लुक दे सकती हैं।