टीना दत्ता टीवी की फेमस और खूबसूरत हसीना हैं। जो अपनी एक्टिंग के अलावा फैशन सेंस से भी फैंस को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं।
बंगाली समाज में दुर्गा विसर्जन के दिन सिंदूर खेला मनाया जाता है। इस दौरान महिलाएं ट्रेडिशनल साड़ियों में नजर आती हैं। ऐसे में आज हम आपको टीना की कुछ साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप दुर्गा पूजा में पहन सकती हैं।
हाल में डीवा ने व्हाइट कलर की रेड बॉर्डर साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। साड़ी को टीना ने बंगाली स्टाइल में ड्रेप किया है। जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
आप सिन्दूर खेला में एक्ट्रेस के जैसी प्लेन जरी बॉर्डर साड़ी को भी स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां भी एकदम ट्रेडिशनल लुक देती हैं। इसके संग ऑक्सीडाइज झुमके और कमर बंध शानदार लग रहा है।
आप टीना के जैसी रेड कट दाना वर्क हाफ साड़ी को भी कैरी कर सकती हैं। लाल रंग पूजा के लिए शुभ भी होता है। इसके संग डीवा का डिजाइनर ब्लाउज शोभा बढ़ा रहा है।
आजकल ऐसी टिशू साड़ियों का खूब फैशन है। ऐसे में आप चाहे तो टीना दत्ता की लेवेंडर कलर की शाइनी टिशू साड़ी से भी अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
अभिनेत्री की ऑफ व्हाइट ब्रॉड बॉर्डर बनारसी साड़ी भी सिंदूर खेला में अट्रैक्टिव लुक देगी। टीना ने इसे रेड ब्लाउज के साथ पहना हुआ है।
आप टीना की रेड मिरर बॉर्डर शिफॉन साड़ी को भी स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां आपको एकदम ट्रेडिशनल लुक देती हैं।