Sonali Phogat Death: बिग बॉस में नजर आईं टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का निधन


By Akanksha Jain23, Aug 2022 01:41 PMjagran.com

नहीं रहीं सोनाली फोगाट

टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का सोमवार रात गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।

उतार-चढ़ाव भरा सफर

सोनाली फोगाट की जिंदगी का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उनकी निजी जिंदगी काफी दुख भरी थी, बावजूद इसके वो खुलकर जीना जानती थीं।

बिग बॉस 14 का थीं हिस्सा

रियलिटी शो बिग बॉस 14 में सोनाली ने हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किये थे।

जिंदगी में आया बड़ा मोड़

सोनाली ने बिग बॉस में बताया था कि उनके पति की मौत के बाद उनकी लाइफ में एक शख्स आया था। हालांकि, कुछ कारणों की वजह से रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया।

BJP से मिला टिकट

2008 में सोनाली ने BJP ज्वाइन की थी। इसके बाद उन्हें 2019 के विधानसभा चुनाव में आदमपुर से टिकट मिला, लेकिन वह चुनाव हार गई।

वायरल हुआ वीडियो

सोनाली के कई वीडियो वायरल हुए थे, लेकिन 2020 में उनका वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हुआ, जिसमें वो एक अधिकारी को चप्पल मारती हुई नजर आयी थीं।

म्यूजिक एल्बम में किया काम

सोनाली अभिनेत्री भी थीं, उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम किये हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके वीडियो वायरल होते हैं।

सोशल मीडिया

सोनाली के इंस्टाग्राम पर करीब 9 लाख फॉलोअर्स हैं और इस प्लेटफॉर्म पर वो काफी लोकप्रिय हैं।

Photo Credit: Instagram/ Sonali Phogat