टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का सोमवार रात गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
सोनाली फोगाट की जिंदगी का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उनकी निजी जिंदगी काफी दुख भरी थी, बावजूद इसके वो खुलकर जीना जानती थीं।
रियलिटी शो बिग बॉस 14 में सोनाली ने हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किये थे।
सोनाली ने बिग बॉस में बताया था कि उनके पति की मौत के बाद उनकी लाइफ में एक शख्स आया था। हालांकि, कुछ कारणों की वजह से रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया।
2008 में सोनाली ने BJP ज्वाइन की थी। इसके बाद उन्हें 2019 के विधानसभा चुनाव में आदमपुर से टिकट मिला, लेकिन वह चुनाव हार गई।
सोनाली के कई वीडियो वायरल हुए थे, लेकिन 2020 में उनका वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हुआ, जिसमें वो एक अधिकारी को चप्पल मारती हुई नजर आयी थीं।
सोनाली अभिनेत्री भी थीं, उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम किये हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके वीडियो वायरल होते हैं।
सोनाली के इंस्टाग्राम पर करीब 9 लाख फॉलोअर्स हैं और इस प्लेटफॉर्म पर वो काफी लोकप्रिय हैं।