सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर दिवाली पर रिलीज हुई थी। रिलीज पर फिल्म ने धमाकेदार ओपेनिंग की थी और 3 दिनों में 150 के करीब कलेक्शन किया।
हालांकि कुछ ही दिनों में इसका जादू उतरने लगा और इसके बिजनेस में भारी गिरावट देखी गई।
रिलीज के 11वें दिन इसका कुल कलेक्शन 5.75 करोड़ रहा, वहीं इससे पहले मंगलवार के दिन इसका कुल कलेक्शन 6.7 करोड़ के करीब रहा।
इसके टोटल कलेक्शन की बात करें तो 11 दिनों में इसका कलेक्शन 247 करोड़ से अधिक का हो चुका है।
इसके शुरूआती आंकड़ों को देखें तो दर्शकों को उम्मीद थी कि सलमान की फिल्म इसी साल रिलीज हुई शाह रुख की जवान और पठान को टक्कर देंगी लेकिन इसकी कमाई में भारी गिरावट देखी गई है।
सलमान और कैटरीना की यह फिल्म एक्शन से भरपूर है। सलमान के साथ इसमें इमरान हाशमी ने बेहतरीन रोल अदा किया है।
इमरान हाशमी के नेगेटिव रोल को काफी सराहना मिली है। सलमान और कैटरीना को भी एक्शन के लिए सराहना मिल रही है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com