इस फेस्टिव सीजन यदि आप सिंपल दिखना चाहती है तो आप सोनम कपूर का ये अनारकली गाउन ट्राय कर सकती हैं। सिंपल लुक के साथ ये ऑउटफिट आपके लुक में जान डाल देगा।
फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है ऐसे में ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी कंफ्यूज़न रहती है। ऐसे में आप इस 'करवाचौथ' नोरा का ये साडी विद हेवी ज्वैलरी लुक कैरी कर सकती हैं।
इस दिवाली आप आलिया के इस सिल्क साडी संग प्लेन कट स्लीव्स ब्लाउज को फॉलो कर सकती हैं। उसपर जूड़ा संग गजरा और गोल्डन बिग झुमकी आपकी सुंदरता में चार चाँद लगा देगा।
इस फेस्टिव सीजन आप जान्हवी कपूर के इस ट्रेडिशनल ऑउटफिट को कैरी कर सकती है। एक्ट्रेस का ये फ्लोरल प्रिंट लहंगा बजट फ्रेंडली होने के साथ आपको यूनिक लुक देगा।
अगर आप इस फेस्टिवल सीजन इवनिंग गाउन पहनने का सोच रही हैं तो आप कटरीना के इस फ्लोरल गाउन से आईडिया ले सकती हैं। यह ऑउटफिट आपको मॉडर्न लुक देगा।
इन त्यौहारों के सीजन में आप कियारा का इंडो वेस्टर्न लुक भी कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस का शरारा संग क्रॉप चोली और लांग श्रग ऑउटफिट काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है।