शादी के लहंगे की शॉपिंग तो कर लीं लेकिन फिनिशिंग के बाद भी उसे एक बार चेक करना सबसे जरूरी कामों में से एक है। तो लहंगे की फिटिंग चेक करते समय किन बातें को ध्यान में रखना है, जान लें इसके बारे में।
मेकअप या डार्क कलर की लिपस्टिक अवॉयड करना इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे लहंगे में किसी तरह के दाग-धब्बे लगने का टेंशन नहीं रहेगा। डार्क कलर का है तो इसे छिपाना आसान है लेकिन लाइट कलर में साफ नजर आएगा।
लहंगे की फिटिंग चेक करते वक्त जिप को एक-दो बार अच्छी तरह से खोलकर बंदकर चेक करें। वहीं ये भी देखें कि लहंगे में कहीं से सिलाई तो नहीं खुली हुई है जिससे समय रहते ठीक करवा सकें।
लहंगे का ट्रायल लेते समय वही लॉन्जरे पहनें जो आप अपनी वेडिंग पर पहनने वाली हैं। जिससे ओवरऑल लुक का पता चल सके और अगर जरूरत पड़े तो शॉपिंग के लिए समय रहे।
लहंगा का खूबसूरत होना ही काफी नहीं बल्कि कंफर्टेबल होना ज्यादा जरूरी है। तो इसके लिए लहंगा पहनने के बाद उठ-बैठकर देख लें। अगर आपकी कोई डांस परफॉर्मेंस है तो उसकी लहंगे में हल्की-फुल्की रिहर्सल कर लें।
लहंगे के साथ आपने जो भी फुटवेयर डिसाइड किया है उसे भी ट्रायल के दौरान पहनना जरूरी है। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि लहंगे के साथ इस फुटवेयर में आपको चलने-फिरने में किसी तरह की दिक्कत हो रही है या नहीं।