जुलाई में OTT पर होगी इन फिल्मों की बारिश


By Shradha Upadhyay03, Jul 2023 09:00 PMjagran.com

जुलाई ओटीटी फिल्म

जुलाई का महीना ओटीटी के लिए शानदार साबित होने वाला है।

फिल्मों की बारिश

दरअसल, इस महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बेहतरीन फिल्मों की बारिश होने वाली है।

बवाल

वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म 'बवाल' 21 जुलाई को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी।

बेबीलोन (Babylon)

अमेजॉन प्राइम पर 5 जुलाई को हॉलीवुड फिल्म 'बेबीलोन' रिलीज होने जा रही है।

ब्लाइंड (Blind)

सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'ब्लाइंड' 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर आ रही है। यह कोरियन फिल्म का रीमेक है।

तरला

हुमा कुरैशी की फिल्म 'तरला' जी5 पर 7 जुलाई को रिलीज होगी। यह शेफ तरला दलाल की बायोपिक है।

आईबी 71

विद्युत जामवाल की फिल्म 'आईबी 71' 7 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है।

गुड़ नाईट (Good Night)

3 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर यह तमिल कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'गुड़ नाईट' दस्तक दे चुकी है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ