इस गेंदबाज के नाम दर्ज है, 6 गेंदों पर 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड


By Farhan Khan19, Feb 2023 02:47 PMjagran.com

सपना

किसी भी गेंदबाज का सपना होता है कि वह छह गेंदों पर छह विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाए।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के एक क्रिकेटर ने यह मुकाम हासिल किया है।

एलेड कैरी

ऑस्ट्रेलिया में गोल्डन पॉइंट क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए एलेड कैरी ने यह कारनामा अंजाम दिया।

आउट

29 वर्षीय कैरी ने एक ओवर में तीन-चार नहीं बल्कि छह बल्लेबाजों को आउट किया।

रचा इतिहास

ईस्ट बेलार्ट के खिलाफ बालाराट क्रिकेट संघ में खेले गए मुकाबले के 9वें ओवर में कैरी ने यह इतिहास रचा।

इंटरनेशनल क्रिकेट

जहां तक इंटरनेशनल क्रिकेट की बात है तो किसी ने भी ऐसा नहीं किया है।

चार विकेट

इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा चार विकेट आए हैं।

इन खिलाड़ियों के नाम

इसमें इंग्लैंड के मॉरिसे एलम, केन क्रांस्टन, फ्रेड टिटमस, क्रिस ओल्ड, वसीम अकरम और इंग्लैंड के एंड्रूय कैडिक के नाम शामिल हैं।