किसी भी गेंदबाज का सपना होता है कि वह छह गेंदों पर छह विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के एक क्रिकेटर ने यह मुकाम हासिल किया है।
ऑस्ट्रेलिया में गोल्डन पॉइंट क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए एलेड कैरी ने यह कारनामा अंजाम दिया।
29 वर्षीय कैरी ने एक ओवर में तीन-चार नहीं बल्कि छह बल्लेबाजों को आउट किया।
ईस्ट बेलार्ट के खिलाफ बालाराट क्रिकेट संघ में खेले गए मुकाबले के 9वें ओवर में कैरी ने यह इतिहास रचा।
जहां तक इंटरनेशनल क्रिकेट की बात है तो किसी ने भी ऐसा नहीं किया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा चार विकेट आए हैं।
इसमें इंग्लैंड के मॉरिसे एलम, केन क्रांस्टन, फ्रेड टिटमस, क्रिस ओल्ड, वसीम अकरम और इंग्लैंड के एंड्रूय कैडिक के नाम शामिल हैं।