जीवन में हर ग्रह का किसी न किसी कार्य क्षेत्र पर प्रभाव रहता है। आइए जानते हैं कि शुक्र की महादशा से किन राशियों को फायदा होने वाला है?
शुक्र ग्रह को सुख-समृद्धि और भौतिक सुख का कारक माना जाता है। शुक्र की महादशा के दौरान कई जातक अच्छी जिंदगी जीते हैं।
अगर आपकी कुंडली के उच्च भाव में शुक्र हैं या किसी शुभ ग्रह के साथ अच्छे भाव में बैठे हैं तो आपको भाग्य की प्राप्ति होने वाली है।
कुंडली में शुक्र ग्रह के उच्च होने से जातक को धन की कमी नहीं होती है। इससे जीवन में धन-दौलत और प्रेम का आकर्षण होता है। इस दौरान व्यक्ति व्यक्ति की लव लाइफ भी बेहतर रहती है।
शुक्र की महादशा के दौरान शुक्र, शनि और राहु ग्रह की अंतर्दशा चलने की संभावना रहती है। इसका प्रभाव भी अलग-अलग होता है।
कुंडली में शुक्र के नीच होने पर जातक को गरीबी का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान व्यक्ति को किडनी, गुप्त रोग और आंख से जुड़ी समस्या भी सकती है।
कुंडली में शुक्र के नकारात्मक स्थिति में होने पर वैवाहिक जीवन में परेशानी होने लगती है। इससे रिश्तों में दरार आने लगती है।
कुंडली में शुक्र के कमजोर होने पर व्रत रखना चाहिए। ऐसा करने से कुंडली में शुक्र मजबूत होने लगते हैं और जीवन में आने वाली परेशानी दूर होने लगती है।
ग्रहों के राशि परिवर्तन करने और अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ