दिव्यांका की तरह अगर आपको भी पहाड़ों से लगाव हैं तो आप उनके इस आउटफिट से आइडिया ले सकते हैं।
पहाड़ों पर लाइट कलर के कपड़े ज्यादा पहनना चाहिए। दिव्यांका के इस पोज को भी आप ट्राई कर सकते हैं।
पहाड़ों का मजा तभी हैं जब आप हरियाली में घूमने जाओ और एक्ट्रेस का यह आउटफिट उसके लिए परफेक्ट हैं।
दिव्यांका पर ये पोल्का डॉट ड्रेस बहुत जम रही हैं आप भी उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
पहाड़ों पर सिंपल आउटफिट में फोटोज अच्छी आती हैं और पहाड़ों के लिए बिल्कुल हल्के कपड़े कैरी करना चाहिए।
अगर आपको ट्रेकिंग करना पसंद है तो दिव्यांका का यह आउटफिट और पोज दोनों ही आप ट्राई कर सकती हैं।