तीज-त्यौहार के लिए परफेक्ट हैं एक्ट्रेसेज के ये आउटफिट


By Akanksha Jain02, Sep 2022 03:43 PMjagran.com

मराठी स्टाइल

अपने आउटफिट के सबसे अलग बनाना है तो आप श्रद्धा के इस मराठी लुक को अपना सकते है। मराठी लुक को पूरा करने के लिए आप नथ और मांगटीका भी कैरी कर सकते है।

सिंपल लहंगा

अगर आपको सिंपल रहना ज्यादा पसंद है तो आप आलिया के इस आउटफिट को ट्राई कर सकती है। बेबी पिंक कलर का लेहंगा, लाइट मेकअप और हाथों में चूड़ी के साथ आप अपने लुक को पूरा करें।

लाइट शेड लेहंगा

कियारा आडवानी ने ग्रे और पिंक कलर का लहंगा कैरी किया हुआ है। जिसमें छोटे-छोटे फ्लावर का वर्क किया गया है।

वेलवेट सूट

त्यौहार पर वेलवेट का सूट भी एक अच्छा ऑप्शन है। सपना चौधरी ने अपने इस आउटफिट को जूती के साथ पेयर किया है।

चिकनकारी

चिकनकारी कपड़ा सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। आप चिकनकारी का सूट या लेहंगा ट्राई कर सकता है।

सिल्वर स्पार्क

सिल्वर ड्रेस में रकुल प्रीत बेहद खूबसूरत लग रही है। आप भी रकुल के इस आउटफिट से आइडिया ले सकते है।

शरारा

त्यौहारों के लिए शरारा पैटर्न सूट से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। कृति सेनन का यह लुक बेहद शानदार है।

जैकेट

एम्ब्रोइडरी जैकेट फिके सूट में भी जान डाल दें। दीया मिर्जा का यह आउटफिट त्यौहार के लिए परफेक्ट है। प्लाजो सेट के साथ जैकेट का कॉम्बो काफी अच्छा है।

Photo Credit: Instagram