अपने आउटफिट के सबसे अलग बनाना है तो आप श्रद्धा के इस मराठी लुक को अपना सकते है। मराठी लुक को पूरा करने के लिए आप नथ और मांगटीका भी कैरी कर सकते है।
अगर आपको सिंपल रहना ज्यादा पसंद है तो आप आलिया के इस आउटफिट को ट्राई कर सकती है। बेबी पिंक कलर का लेहंगा, लाइट मेकअप और हाथों में चूड़ी के साथ आप अपने लुक को पूरा करें।
कियारा आडवानी ने ग्रे और पिंक कलर का लहंगा कैरी किया हुआ है। जिसमें छोटे-छोटे फ्लावर का वर्क किया गया है।
त्यौहार पर वेलवेट का सूट भी एक अच्छा ऑप्शन है। सपना चौधरी ने अपने इस आउटफिट को जूती के साथ पेयर किया है।
चिकनकारी कपड़ा सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। आप चिकनकारी का सूट या लेहंगा ट्राई कर सकता है।
सिल्वर ड्रेस में रकुल प्रीत बेहद खूबसूरत लग रही है। आप भी रकुल के इस आउटफिट से आइडिया ले सकते है।
त्यौहारों के लिए शरारा पैटर्न सूट से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। कृति सेनन का यह लुक बेहद शानदार है।
एम्ब्रोइडरी जैकेट फिके सूट में भी जान डाल दें। दीया मिर्जा का यह आउटफिट त्यौहार के लिए परफेक्ट है। प्लाजो सेट के साथ जैकेट का कॉम्बो काफी अच्छा है।