हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर हथेली में ऐसे निशान, रेखा या चिन्ह बनें हो तो वह आदमी अपने जीवन में अपार धन-दौलत, शोहरत जरूर पाता है।
जिन लोगों की हथेली में गुरु पर्वत का उभरा हो, ऐसे जातक अपने जीवन में तेजी से सफलता पाते हैं और ऐसे लोगों को खूब धन-संपत्ति और सम्मान मिलता है।
जिन लोगों की हथेली में शनि पर्वत अच्छी तरह उभरा हुआ हो, ऐसे जातक खूब मेहनती होते हैं।
ऐसे लोग आगे चलकर बड़े लीडर बनते हैं, खूब नाम-पैसा कमाते हैं और अपार धन-संपत्ति के मालिक बनते हैं।
जिन लोगों की हथेली में शुक्र पर्वत पर वर्ग का निशान बना होता है, ऐसे जातक को अपनी ससुराल से बहुत संपत्ति मिलती है।
हथेली में यदि शुक्र पर्वत उभरा हुआ हो, तो जातक ऐशोआराम की जिंदगी जीता है। ऐसे जातक की रिलेशनशिप अच्छी चलती है।
हथेली में शुक्र पर्वत पर क्रॉस का निशान हो तो जातक की किस्मत शादी के बाद चमकती है। उसे लाइफ पार्टनर की मदद से जमकर सफलता और खूब पैसा मिलता है।