हथेली पर बने ये निशान, बना सकते है अपार संपत्ति के मालिक


By Farhan Khan29, Jan 2023 06:45 PMjagran.com

हस्‍तरेखा शास्‍त्र

हस्‍तरेखा शास्‍त्र के अनुसार अगर हथेली में ऐसे निशान, रेखा या चिन्ह बनें हो तो वह आदमी अपने जीवन में अपार धन-दौलत, शोहरत जरूर पाता है।

गुरु पर्वत

जिन लोगों की हथेली में गुरु पर्वत का उभरा हो, ऐसे जातक अपने जीवन में तेजी से सफलता पाते हैं और ऐसे लोगों को खूब धन-संपत्ति और सम्‍मान मिलता है।

शनि पर्वत

जिन लोगों की हथेली में शनि पर्वत अच्‍छी तरह उभरा हुआ हो, ऐसे जातक खूब मेहनती होते हैं।

धन-संपत्ति के मालिक

ऐसे लोग आगे चलकर बड़े लीडर बनते हैं, खूब नाम-पैसा कमाते हैं और अपार धन-संपत्ति के मालिक बनते हैं।

वर्ग का निशान

जिन लोगों की हथेली में शुक्र पर्वत पर वर्ग का निशान बना होता है, ऐसे जातक को अपनी ससुराल से बहुत संपत्ति मिलती है।

शुक्र पर्वत

हथेली में यदि शुक्र पर्वत उभरा हुआ हो, तो जातक ऐशोआराम की जिंदगी जीता है। ऐसे जातक की रिलेशनशिप अच्छी चलती है।

क्रॉस का निशान

हथेली में शुक्र पर्वत पर क्रॉस का निशान हो तो जातक की किस्‍मत शादी के बाद चमकती है। उसे लाइफ पार्टनर की मदद से जमकर सफलता और खूब पैसा मिलता है।