एक ही लोकेशन पर शूट हुई ये फिल्में


By Akanksha Jain27, Jul 2023 09:00 AMjagran.com

एक ही लोकेशन

आज हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनकी अधिकतर शूटिंग एक ही जगह हुई है। चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में-

हाउस अरेस्ट

अली फजल की फिल्म हाउस अरेस्ट सिर्फ एक घर में ही शूट हुई है। एक्टर की ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

रेनकोट

इस लिस्ट में पुरानी फिल्म रेनकोट का नाम भी शामिल है। अजय देवगन और ऐश्वर्या राय की इस फिल्म का शूट एक ही जगह का है। 

ट्रैप्ड

राजकुमार राव की फिल्म ट्रैप्ड भी एक ही लोकेशन में शूट की गई है। एक्टर की इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया।

फोबिया

राधिका आप्टे की फिल्म फोबिया की पूरी शूटिंग एक घर में ही हुई है। इस फिल्म में फोबिया और इल्यूजन के बारे में बताया गया है।

पीहू

2 साल की बच्ची पीहू की कहानी भी सिर्फ एक ही फ्लैट के अंदर शूट की गई है। पैरेंट्स को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

बदला

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला की शूटिंग में बहुत ही कम लोकेशन का इस्तेमाल हुआ है।

कौन

उर्मिला मातोंडकर और मनोज बाजपेयी की फिल्म कौन भी सिर्फ एक ही घर में शूट हुई है। ये फिल्म साइको किलर पर बनी है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ