पितृ पक्ष में दिखें ये 4 सपने, जल्द बदलेगी किस्मत


By Shradha Upadhyay23, Sep 2024 10:00 AMjagran.com

पितृ पक्ष शुरू 2024

इन दिनों पितृ पक्ष चल रहे हैं। जो कि 17 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। यह 15 दिन हमारे पूर्वजों को समर्पित होते हैं। इस दौरान हम लोग पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध जैसी क्रियाएं करते हैं।

पितर पक्ष में सपने

वैसे तो आमतौर पर हम सपने देखते हैं, और उसमें कभी-कभी हमारे पूर्वज भी आते हैं, लेकिन पितृ पक्ष में यदि आपको सपने में आपके पितृ दिखते हैं तो इसे अच्छा संकेत माना जाता है।

जल्द बदलेगी किस्मत

इसके साथ ही अगर आपको इस दौरान सपने में ये चीजें दिखें तो वो आपकी किस्मत बदल देता है। आज हम इस आर्टिकल में आपको यही बताने जा रहे हैं।

आसपास पानी देखना

पितृ पक्ष के दौरान यदि आप सपने में अपने आसपास पानी देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपके पूर्वज आपसे खुश हैं।

पूर्वज बात करते दिखे

यदि सपने में आपके पूर्वज आपसे बात करते हुए दिख रहे हैं। इसका मतलब है कि जल्द ही आपको कोई बड़ी सफलता हाथ लगने वाली है।

सपने में फूल देखना

आपके सपने में आपके पूर्वज हाथों में फूल लेकर खड़े दिखें तो यह भी अच्छा सपना होता है। इसका मतलब है की आपको धन लाभ के योग हैं।

पूर्वज को सफेद कपड़ों में देखना

आपके पूर्वज सपने में आपको सफेद कपड़ों में दर्शन दे रहे हैं तो यह शुभ होगा। इसका मतलब आपके जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होगा।

अद्यात्म से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ