कई ऐसे बॉलीवुड स्टार्स हैं जो मल्टी टैलेंटेड हैं। आज हम आपको ऐसे सितारों के बारे में बताएंगे जिन्हें कई भाषाओं का ज्ञान है।
बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और पंजाबी में बात कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें कुछ-कुछ बंगाली भी आती है।
रोमांस के किंग शाह रुख खान को चार भाषाओं का ज्ञान है। एक्टर हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और कन्नड़ में बातचीत कर सकते हैं।
तापसी पन्नू ने हिंदी के अलावा साउथ सिनेमा में भी काम किया है और वो पंजाबी हैं। जिसकी वजह से उन्हें हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और अंग्रेजी भाषा आती हैं।
दीपिका पादुकोण को हिंदी, अंग्रेजी, तुलु और कोंकणी भाषा का ज्ञान है। इसके साथ ही फिल्म पीकू के लिए उन्होंने बंगाली भी सीखी थी।
ऐश्वर्या राय सबसे ज्यादा भाषाओं की एक्सपर्ट हैं। एक्ट्रेस को कन्नड़, हिंदी , बंगाली, अंग्रेजी, तमिल और मराठी और स्पैनिश भाषा भी आती हैं।
कंगना रनौट को भी तीन भाषाएं आती हैं। एक्ट्रेस हिंदी, इंग्लिश और फ्रेंच भाषा में बात कर सकती हैं।
असिन ने भी हिंदी और साउथ सिनेमा में काम किया है। एक्ट्रेस हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम के साथ इटैलियन भाषा में भी बात कर सकती हैं।