बॉलीवुड डीवाज के ट्रेंडी 'बॉसी लुक'


By Shradha Upadhyay01, May 2023 12:27 AMjagran.com

फैशन सेंस

बॉलीवुड डीवा का हर फैशन सेंस बेहद क्लासी होता है। टाउन एक्ट्रेसेज का हर लुक आते ही वायरल होने लगता है।

बॉसी लुक

आज हम आपको बॉलीवुड अभिनेत्रियों के ट्रेंडी बॉसी लुक दिखाने जा रहे हैं।

काजोल

एक अवार्ड्स फंक्शन के दौरान काजोल ने ऑल ब्लैक ऑउटफिट में अपना ये अट्रैक्टिव बॉसी लुक कैरी किया था।

करीना कपूर

बेबो का भी ये पर्पल कलर का बॉसी लुक बेहद शानदार है।

रकुल प्रीत

रकुल प्रीत का ये बॉसी लुक बेहद ट्रेंडी है।

कियारा आडवाणी

एक्ट्रेस का ये पर्पल कलर पफ स्लीव्स बॉसी लुक बेहद स्टाइलिश लुक दे रहा है।

जान्हवी कपूर

जान्हवी का ये ऑल ब्लैक बॉसी लुक बेहद किलर है।

आलिया भट्ट

हाल में आलिया ने अपना ये क्लासी चेक प्रिंट आउटफिट में बॉसी लुक शेयर किया था।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ