इंटीमेट सीन्स शूट करते हुए बेकाबू हुए ये एक्टर्स, कट बोलने पर भी नहीं रुके


By Tanya Arora31, Mar 2023 09:03 PMjagran.com

प्रेम धरम

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'प्रेम धरम' में विनोद खन्ना डिंपल कपाड़िया के साथ रोमांटिक सीन शूट करते वक्त इतना खो गए थे कि डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी नहीं रुके।

दयावान

विनोद खन्ना, डिंपल कपाड़िया के साथ ही नहीं, बल्कि रिपोर्ट्स के मुताबिक वो माधुरी के साथ भी बेकाबू हो चुके हैं।

रामलीला

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' के सेट पर दोनों की प्यार की कहानी शुरू हुई थी, लेकिन एक किसिंग सीन के वक्त दोनों कैमरा के सामने एक-दूसरे में खोए रहे।

फ्लाइंग जट

फ्लाइंग जट की शूटिंग के दौरान टाइगर और जैकलीन एक-दूजे को किस करते हुए कुछ इस कदर डूबे की उन्हें ये भी ध्यान नहीं रहा कि डायरेक्टर ने कट बोल दिया है।

ए जेंटलमैन

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिज के बीच भी ऐसा देखने को मिला, जब वह किसिंग सीन करते हुए एक-दूसरे में खो गए।

प्रेम प्रतिज्ञा

माधुरी के साथ बोल्ड सीन देते हुए फिल्मों के फेमस विलेन रंजीत ये भूल गए थे कि उनके आसपास काफी कैमरा है।

ये जवानी है दीवानी

रणबीर कपूर दीपिका के साथ नहीं, बल्कि एवलिन शर्मा के साथ एक कोजी सीन करते वक्त उसमें इतना डूब गए कि डायरेक्टर ने कट बोल दिया है।

गोल्ड मैडल

रिपोर्ट्स की मानें तो गोल्ड मैडल की शूटिंग के दौरान प्रेम नाथ एक इंटीमेट सीन शूट करते वक्त फर्याल में इतना डूब गए थे कि एक्ट्रेस को कट होते ही खुद को छुड़ाकर भागना पड़ा।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ