आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल इतिहास के एक ओवर में 5 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया।
क्रिस गेल ने यह कारनामा आईपीएल के छठे सीजन में अंजाम दिया था। गेल उस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे।
इस मैच में गेल ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के स्पिनर राहुल शर्मा के ओवर में 5 छक्के जड़े थे।
दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने आईपीएल के 13वें सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ यह कारनाम किया था।
इस मैच का 19वें ओवर में राहुल ने लगातार 5 छक्के जड़े, जो कि पंजाब किंग्स के गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल को दिया गया था।
चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल के ओवर में पांच छक्के जड़ दिए थे।
इस मैच में जडेजा ने सिर्फ 28 गेंद पर नाबाद 62 रन बना दिए थे और सीएसके जीत का परचम लहराया।
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर आईपीएल इतिहास की सबसे रोमांचक जीत कोलकाता नाइट राइडर्स को दिलवाई है।
यश दयाल के खिलाफ रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 लगातार छक्के जड़े और एक अविश्वसनीय जीत केकेआर को दिलाई।