टी20 क्रिकेट फॉर्मेट का सबसे छोटा फॉर्मेट है। जिसमें कई शानदार रिकॉर्ड्स बने और टूटे। हालांकि कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे भी है, जिनका टूटना अभी भी बाकी है।
आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टी20 में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड कायम किया।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली एशिया कप 2022 में अफगान टीम के खिलाफ 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
टीम इंडिया के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 118 रन बनाए थे।
भारतीय टीम के 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा का एक बार फिर लिस्ट में शामिल हो जाते हैं। साल 2018 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 111 रन ठोक डाले थे।
टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉडरहिल में 110 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com