क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे महान बल्लेबाज जन्मे, जिन्होंने अपने पहले वनडे डेब्यू मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
डेनिस एमिस
इस लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेनिस एमिस का नाम आता है।
103 रन
डेनिम ने अपना पहला वनडे डेब्यू मैच साल 1972 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 76.86 की स्ट्राइक रेट से कुल 103 रन बनाए थे।
डेसमंड हेन्स
वेस्टइंडीज ने पूर्व सलामी बल्लेबाज डेसमंड हेंस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते है।
148 रन
हेन्स ने साल 1978 में अपने वनडे डेब्यू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संट जॉन्स मैदान में 108.82 के स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए थे।
एंडी फ्लॉवर
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर ने 23 फरवरी 1992 को अपना पहला वनडे डेब्यू मैच खेला।
115 रन
यह मैच एंडी ने श्रीलंका के खिलाफ नई प्लायमाउथ पिच पर खेला था, जिसमें उन्होंने 75.65 स्ट्राइक रेट से 152 गेंदों में 115 रन बनाए थे।
सलीम इलाही
पाकिस्तान के खिलाड़ी सलीम इलाही ने साल 1995 में श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में 76.69 की स्ट्राइक रेट से कुल 102 रन बनाए थे।
मार्टिन गप्टिल
न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल ने अपना पहला वनडे डेब्यू साल 2009 में खेला। इस मैच में गप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 90.37 की स्ट्राइक रेट से 135 गेंदों में 122 रन बनाए।