खाना हमारी बेसिक लाइफ की जरूरतों में से एक है, जिसके बिना इंसान जिंदा नहीं रह सकता।
हालांकि लोग सिर्फ पेट भरने के लिए ही नहीं खाते बल्कि कुछ नया टेस्ट करने के लिए भी खाते हैं। वहीं कुछ खाने के इतने शौंकीन होती है कि उसके लिए वह कोई भी कीमत देने के लिए तैयार हो जाते हैं।
कैवियार अल्मास दुनिया का सबसे महंगा भोजन भोजन है, जो कि दुर्लभ ईरानी बेलुगा मछली के अंडे से बना स्टर्जन होता है।
कैवियार अल्मास लंदन के पिकाडिली में कैवियार हाउस और प्रूनियर में मिलती है, जो कि 36 हजार डॉलर यानी करीब 27 लाख रुपये प्रति चम्मच तक बिकता है।
लिंडथ होवे पुडिंग दुनिया की सबसे महंगी मिठाई मानी जाती है, इसे हाई-एंड बेल्जियन चॉकलेट, गोल्ड, कैवियार और दो कैरेट के हीरे से बनाया जाता है।
इसके एक टुकड़े की कीमत 34 हजार 531 डॉलर यानि करीब 25 लाख 76 हजार रुपये तक होती है।
युबारी किंग मेलन एक जापानी तरबूज है, जो कि दुनिया के सबसे महंगे फलों में से एक है।
युबारी मेलन की मिठास में एक अलग ही सुगंध होती है, जिसकी कीमत 6000 तक है।
मीट पाई डिश यूनाइटिड किंगडम के लंकाशायर में मिलती है, जो दुनिया के सबसे महंगे खाद्य पदार्थों जापानी वाग्यू बीफ और फ्रेंच ब्लूफूट मशरूम से मिलाकर बनाई जाती है।
इस डिश की कीमत करीब 14 हजार डॉलर यानी 10 लाख 45 हजार रुपये होती है, जिसे सोने के वर्क से सजाया जाता है।