ये हैं बॉलीवुड की स्टेप मॉम, बच्चों को करती हैं बहुत प्यार


By Akanksha Jain17, May 2023 05:02 PMjagran.com

हेमा मलिनी-सनी देओल

एक्टर धर्मेद्र की दो शादीयां हुई थी, उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर हेमा मालिनी से शादी की थी। सनी और बॉबी को भी एक्ट्रेस उतना ही प्यार देती हैं जितना अपनी बेटीयों को।

दिया मिर्जा-समायरा

दिया मिर्जा ने भी दो शादीयां की हैं, उनके पति का बेटी समायरा को एक्ट्रेस अपनी बच्ची की तरह ही प्यार करती हैं।

सलमान-हैलन खान

हैलन सलमान खान की स्टेप मदर हैं, लेकिन दोनों के बीच बहुत प्यार है। सलमान भी उनका बहुत आदर करते हैं।

करीना कपूर-सारा अली खान

सैफ अली खान ने करीना कपूर से दूसरी शादी की थी। ऐसे में करीना, सारा की स्टेप मदर हुई लेकिन दोनों की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है।

सुप्रिया पाठक-शाहिद कपूर

सुप्रिया पाठक एक्टर शाहिद कपूर की स्टेप मॉम हैं लेकिन दोनों के बीच बहुत प्यार है।

शबाना आजमी-फरहान अख्तर

शबाना आजमी एक्टर फरहान अख्तर की स्टेप मॉम हैं लेकिन दोनों के रिश्ते बहुत अच्छे हैं।

सोनी राजदान-पूजा भट्ट

महेश भट्ट की भी दो शादीयां हुई, लेकिन पूजा भट्ट और उनकी स्टेप मॉम सोनी राजदान की बॉन्डिंग बहुत प्यारी है।

श्रीदेवी-अर्जुन कपूर

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी एक्टर अर्जुन कपूर की स्टेप मॉम थी लेकिन वो एक्टर को बहुत पसंद करती थी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ