Share Market में जिस तरह विभिन्न कम्पनियों के शेयर में निवेश किया जाता है, उसी प्रकार Commodity Market में विभिन्न रॉ मैटेरियल में निवेश किया जाता है।
किसी Commodity की मांग या आपूर्ति बढ़ने-घटने से उस कमोडिटी की कीमतें प्रभावित होती हैं।
Commodity Market पर मौसम का प्रभाव काफी ज्यादा होता है। मौसम में अनिश्चित परिवर्तन से इसकी कीमतें प्रभावित होती हैं।
डॉलर या अन्य अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा की कीमतों के बढ़ने अथवा घटने का भी Commodity Market पर काफी प्रभाव पड़ता है।