Commodity Market के प्रभावित होने के ये हैं प्रमुख कारण


By Ankita Pandey23, Dec 2022 08:43 PMjagran.com

Commodity Market क्या है

Share Market में जिस तरह विभिन्न कम्पनियों के शेयर में निवेश किया जाता है, उसी प्रकार Commodity Market में विभिन्न रॉ मैटेरियल में निवेश किया जाता है।

मांग व आपूर्ति करती है Commodity Market को प्रभावित

किसी Commodity की मांग या आपूर्ति बढ़ने-घटने से उस कमोडिटी की कीमतें प्रभावित होती हैं।

मौसम का प्रभाव

Commodity Market पर मौसम का प्रभाव काफी ज्यादा होता है। मौसम में अनिश्चित परिवर्तन से इसकी कीमतें प्रभावित होती हैं।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा की कीमतों के घटने बढ़ने पर

डॉलर या अन्य अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा की कीमतों के बढ़ने अथवा घटने का भी Commodity Market पर काफी प्रभाव पड़ता है।

Commodity Market में निवेश या उससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए विजिट करें-