ये 6 गलतियां आपको बनाती हैं कंगाल


By Mahak Singh07, Feb 2023 09:23 PMjagran.com

वास्तु दोष

यदि आप कड़ी मेहनत के बावजूद धन नहीं जुटा पा रहे हैं तो यह वास्तु दोष का कारण हो सकता है।

मां लक्ष्मी

वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए वो कौन सी गलतियां हैं, जिन्हें करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

अभिमान न करें

किसी भी बात का अभिमान न करें, इससे बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है और कमाया हुआ धन भी अनावश्यक खर्च में चला जाता है।

लालच न करें

आप जीवन में लालच करते हैं, तो इसे छोड़ दें क्योंकि इससे कमाया हुआ पैसा टिकता नहीं है।

गंदे कपड़े न पहने

गंदे कपड़े कभी नहीं पहनने चाहिए, इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

पैर घसीट कर न चलें

जमीन पर पैर घसीट कर नहीं चलना चाहिए, इससे घर में कलह होती है।

आलस न करें

जो आलसी होते है, उसके सामने हमेशा धन की समस्या बनी रहती है।

निन्दा न करें

यदि आप सबकी निन्दा करते हैं, तो माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

अध्यात्म से जुड़ी ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें।