ये 5 संकेत बताते हैं आने वाला है बुरा वक्त


By Mahak Singh04, Feb 2023 07:43 PMjagran.com

ज्योतिष शास्त्र

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के बुरे वक्त से पहले ही कुछ संकेत मिलने शुरू हो जाते हैं।

तुलसी का पौधा

यदि घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा अचानक से सूखने लगे तो यह आर्थिक तंगी का संकेत देता है।

कांच टूटना

अगर आपके घर में बार-बार कांच टूटता है, तो यह किसी बड़ी समस्या का संकेत है।

सोना खोना

अगर आपकी कोई सोने की वस्तु खो गई है और वह आपको नहीं मिल रही है तो यह एक अपशकुन माना जाता है।

बार-बार दिया बुझना

पूजा करते समय अगर दिया बार-बार बुझ रहा हो तो इसे अशुभ माना जाता है।

बिल्ली का रोना

अगर आपके घर के आसपास बिल्ली रो रही है, तो इसे अपशकुन माना जाता है।