ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के बुरे वक्त से पहले ही कुछ संकेत मिलने शुरू हो जाते हैं।
यदि घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा अचानक से सूखने लगे तो यह आर्थिक तंगी का संकेत देता है।
अगर आपके घर में बार-बार कांच टूटता है, तो यह किसी बड़ी समस्या का संकेत है।
अगर आपकी कोई सोने की वस्तु खो गई है और वह आपको नहीं मिल रही है तो यह एक अपशकुन माना जाता है।
पूजा करते समय अगर दिया बार-बार बुझ रहा हो तो इसे अशुभ माना जाता है।
अगर आपके घर के आसपास बिल्ली रो रही है, तो इसे अपशकुन माना जाता है।