आज हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनका बजट काफी कम था लेकिन इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की।
विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल का वजट 20 करोड़ था, लेकिन फिल्म ने 55.63 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था।
सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके करीब 40 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन फिल्म ने 88.35 करोड़ का बिजनेस किया।
श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री कॉमेडी हॉरर फिल्म है। ये फिल्म 23 करोड़ में बनी थी और फिल्म ने 180 करोड़ की कमाई की थी।
रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म एक विलेन 39 करोड़ के बजट में बनी थी लेकिन फिल्म ने 169 करोड़ का बिजनेस किया था।
इस लिस्ट में द केरला स्टोरी का नाम भी शामिल है। ये फिल्म 20 से 25 करोड़ के बजट में बनी थी। फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो का बजट महज 29 करोड़ था, लेकिन फिल्म ने 134 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म आशिकी 2 महज 15 करोड़ के बजट में बनी थी इस फिल्म ने करीब 80 करोड़ की कमाई की थी।