द केरला स्टोरी इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को कई लोग पसंद कर रहे हैं तो कई इसे प्रोपेगेंडा बता रहे हैं।
इन सबके बीच फिल्म द केरला स्टोरी ने अब तक 230 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और अभी भी फिल्म लगातार कमाई करते जा रही है।
एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म आईबी 71 बॉक्स ऑफिस में सफल होती दिखाई दे रही है लेकिन बाकी फिल्म भी कड़ी टक्कर में हैं।
पोन्नियिन सेल्वन 2 ने द केरला स्टोरी के साथ-साथ काफी अच्छी कमाई की, लेकिन अब फिल्म की कमाई गिरती जा रही है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की फिल्म जोगीरा सारा रारा ने अब तक महज 1.95 करोड़ का कारोबार किया है।
जिमी शेरगिल की फिल्म आजम का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। फिल्म का कलेक्शन करोड़ में भी पहुंचना बहुत मुश्किल है।
क्राइम पर बनी फिल्म औहाम ने भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास छाप नहीं छोड़ी है।
सिनेमाघरों में लगी फिल्म द क्रिएटर भी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है, या ऐसा बोला जाए की फिल्म द केरला स्टोरी हर फिल्म को ठेंगा दिखा रही है।