जुलाई में बंद हो जाएंगे ये टीवी सीरियल्स


By Akanksha Jain03, Jul 2023 04:23 PMjagran.com

टीवी सीरियल्स

टीवी सीरियल आज हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है। आज हम आपको उन शो के बारे में बताएंगे जो जुलाई में बंद हो जाएंगे।

मेरी सास भूत है

मेरी सास भूत है की टीआरपी भी लगातार गिर रही है जिसकी वजह से शो बंद हो रहा है।

अग्निसाक्षी

अग्निसाक्षी टीआरपी की लिस्ट में नीचे हो रहा है, जिसकी वजह से ये शो जुलाई में बंद हो जाएगा।

अपराजिता

श्वेता तिवारी का सीरियल अपराजिता की कहानी भी अब कुछ खास अच्छी नहीं लग रही है। ये शो भी बंद होने वाला है और शिव शक्ति आने वाला है।

द कपिल शर्मा शो

द कपिल शर्मा शो भी जल्द ही बाय-बाय कह देगा। टीआरपी ना आने की वजह से शो को ऑफ एयर किया जा रहा है।

धीरे-धीरे से

टीवी शो धीरे-धीरे से भी टीआरपी की लिस्ट में नीचे जा रहा है। ये शो महज 6 महीने के अंदर ही ऑफ एयर हो जाएगा।

छलांग

टीवी सीरियल सपनों की छलांग भी जुलाई में बंद हो जाएगे। शो की कहानी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आइ।

बेकाबू

एक्टर शालीन भनोट का शो बेकाबू भी जल्द ही बंद हो सकता है, हालांकि मेकर्स की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ