विक्की कौशल की नई फिल्म बीती 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर ने इस फिल्म में रोल किया है।
हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पहले दिन कुछ कमाल नहीं दिखा पाई, जिसे देखकर लग रहा था कि फिल्म बिल्कुल फ्लॉप हो जाएगी।
लेकिन शनिवार और रविवार के दिन इस फिल्म का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ा है। रविवार को फिल्म का कुल कलेक्शन 2 करोड़ का रहा।
वहीं इसके पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म पहले दिन मात्र 1 करोड़ 40 लाख का बिजनेस करने में सफल रही थी।
फिल्म के पहले तीन दिन की बिजनेस की बात करें, तो तीन दिनोंं में इसका कुल कलेक्शन 5.12 करोड़ रूपये हो चुका है।
वहीं फिल्म की रेटिंग की बात करें तो अधिकतर फिल्म क्रिटिक्स ने फिल्म को 5 में से 2.5 रेटिंग दी है। आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 5 स्टार है।
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें विकी कौशल और मानुषी छिल्लर के अलावा अनुभवी एक्टर्स यशपाल शर्मा, मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा ने रोल अदा किया है।
फिल्म के बजट के बारे में बात करें तो फिल्म को बनाने में आई लागत राशि 40 करोड़ रूपये है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com